October 17, 2024

कम खर्च में घर को attrative लुक देने के टिप्स

हर कोई चाहता है कि उसका घर सुंदर और modern लुक दे। हम अपने घर को attractive and modern look देना चाहते हैं। हम कमरों के इंटीरियर या seating arrangement में बदलाव चाहते हैं , जिससे हमेशा फ्रेश लुक बनी रहे । यदि इसके लिए प्रोफेशनल को hire करते हैं तो काफी पैसा लगता है। यहां पर कुछ बेहतरीन आसान टिप्स आपको दे रहे हैं ,जिससे आप अपने घर को attractive and modern look दे सकते हैं। लिविंग रूम, बैडरूम ,किचन में छोटे-छोटे बदलाव करके और लाइटिंग, पेंट्स ,कारपेट , इन डोर प्लांट ,सोफा कवर ,कर्टेन्स  आदि का सही चुनाव  करके घर को आकर्षक बना सकते हैं। कुछ टिप्स निम्न प्रकार से है:

1- कर्टेन्स से बनाए  इंटीरियर  को आकर्षक:

यदि पूरे घर में नया पेंट न करवा रहे हों, तो मात्र कर्टेन्स को बदलकर आप कमरों की छवि निखार सकते हैं । आजकल कॉटन के अलावा नेट, सिल्क, टिशू ,क्रश आदि अनेकों रंगों एवं  डिजाइन में कर्टेन्स किफायती दाम पर उपलब्ध है ।कर्टेन्स का चुनाव करते वक्त दीवार के पेंट, फर्नीचर के रंग को ध्यान में रखकर डिजाइन चूज़ करें।

2-सोफा कवर का सही चयन:

आप अपने ओल्ड सोफा को भी न्यू लुक दे सकते हैं ,यह कम खर्च में भी हो जाएगा।अच्छा फैब्रिक का चुनाव करें जो कि कमरे में सही ब्लाइंड हो और नया सोफा कवर बना दें। आपका सोफा नया लुक का हो जाएगा। इससे कमरे का इंटीरियर भी खिल जाएगा।

3-खाली दीवारों पर पेंटिंग लगाएं :

यदि कमरे में कोई दीवार पूरी खाली है तो पेंटिंग का चुनाव करें ।आजकल रिज़नेबल रेट पर अच्छी पेंटिंग मिल जाती हैं । आप अपनी किसी फोटो को ब्लैक एंड वाइट में बड़ा करवाकर उसे सफेद फ्रेम में लगाएं। यह बहुत simple and elegant look देगी।

4-Decorative items का इस्तेमाल:

आजकल बाजार में विभिन्न प्रकार के डेकोरेट आइटम्स की काफी वैरायटी है। जो कि काफी किफायती होने के साथ बहुत डिसेंट लुक देती हैं। इसमें निम्न मुख्य हैँ:

  • आर्टिफिशल फ्लावर्स
  • इन डोर प्लांट
  • ग्लास डेकोरेटिव पीसेज,फ्लावर पॉट , वसेस
  • वाल क्लॉक ,कैंडल स्टैंड,कैंडल होल्डर

डेकोरेटिव आइटम्स को चुनने से पहले घर का एक डेकोरेशन प्लान बना ले।, तथा आवश्यकता अनुसार ही चीजें खरीदें जो की सुंदरता को बढ़ाएं ।सामान को जबरदस्ती क्राउडेड न करें, इससे इंटीरियर खराब लगेगा।

5-मिररर्स का इस्तेमाल :

छोटे कमरे या डार्क कमरे में मिररर्स का इस्तेमाल करके उनको spacious and lighted

होने का एहसास जगाया जाता है। मिररर्स कमरे के रंग तथा पैटर्न में भी निखार कर ला देता है।

आशा है कि आप इन टिप्स की मदद से अपने घर को नया रूप रंग दे सकोगे।

सस्नेह आपका

Bhandari.D.S.

Bhandari.D.S.

Bhandari.D.S.

He is a passionate inspirational writer. He holds Masters degree in Management and a vast administrative and managerial experience of more than three decades. His philosophy : "LIFE is Special. Be passionate and purposeful to explore it, enjoy it and create it like an artefact".

View all posts by Bhandari.D.S. →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *