November 24, 2024

How to find your Passion?

हम रोजमर्रा की जिंदगी में इतने व्यस्त रहते हैं कि हम यह जान ही नहीं पाते कि हमें क्या पसंद है? हमारी Hobby क्या है ? उनको persue करना तो बहुत दूर की बात है। इसका मतलब यह हुआ कि हम जिन कामों में व्यस्त रहते हैं ,उसे हम दिल से ना करके एक रूटीन mechanical exercise की तरह करते हैं और यही मशीन की तरह काम करना हमको Stress देता है। जिंदगी के स्ट्रगल में यह stress दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जाता है। इससे जिंदगी बोझ बन जाती है। अब प्रश्न उठता है कि इसका हल क्या है? क्या कोई ऐसा काम है जिसे हम मन लगाकर कर सकें? ऐसा काम जिसे हम खुश होकर लगातार कर सकें? जब काम करते करते , समय कब बीत जाए और पता भी न चले, तो समझो यही काम आपका passion है। यदि अभी तक आपको अपने Passion का पता नहीं चला ,तो इसको कैसे सर्च किया जाए? यह जानने के लिए आपको सोचना होगा कि आपको क्या अच्छा लगता है। यह जानने के लिए आपको मंथन करना होगा। You have to dare to dream!!
अपने पैशन को ढूंढने के लिए आपको निम्न तरीके से काम करना होगा। सबसे पहले एक journal बनाएं। निम्नलिखित प्रश्नों को अपने आप से पूछे और उनका उत्तर जर्नल में लिखो। आपको रोज एक सप्ताह तक यह लगातार करना होगा। Questions इस प्रकार से हैं:

1-वर्तमान में आप खाली समय में क्या activities करना पसंद करते हैं?
2-यदि आप छुट्टी पर हैं तो आप किस तरह की किताबें पढ़ना पसंद करेंगे ?
3-अपनी व्यस्त जिंदगी में आपको खाली समय ना मिल पाने के कारण कुछ hobbies persue करना चाहते थे , पर नहीं कर पा रहे हो,वह कौन सी है?
4- वह कौन सा काम है जिसे आप लंबे समय तक खुशी खुशी कर सकते हैं और उससे आपको sense of fulfillment मिलता है।
5- यदि money आपके लिए constraint न हो तो आप क्या करना पसंद करोगे ?
6-यदि भगवान आपको अमर बना दे तो इस दुनिया की भलाई के लिए आप क्या करना चाहेंगे?
7- आप अपनी death के बाद दुनिया आप को किस रूप में याद रखें, आप क्या चाहेंगे?
उपरोक्त प्रश्नों का उत्तर आप अपने जर्नल में लगातार एक सप्ताह तक बिना ज्यादा सोचे समझे प्रतिदिन लिखते जाएं। इसके बाद आपको brainstorming करनी पड़ेगी, जो भी ideas and issues जर्नल में शॉर्टलिस्ट हुए हैं उन्हें evaluate करे। इस इवोल्यूशन के बाद आपको पता चलेगा कि इनमें से कुछ चीजें ऐसी हैं ,जिन्हें करना आपको ज्यादा पसंद है। इसमें जल्दबाजी ना करें और लगातार सोचते रहें और समझते रहे। धीरे धीरेआपको अब समझ में आने लगा होगा कि कुछ चीज इसमें ऐसी है ,जिसके लिए आप सुबह उठकर उछल कर खड़े हो जाते हैं।उसके नाम से आप excited हो जाते है। घंटो तक उस पर काम करने पर भी आप नहीं थकते हो। यह काम आपके लिए मात्र काम नही होता बल्कि fun, interesting and exciting हो जाता है।

बधाई हो !यही है आप का passion! It is your calling of life !अब इस passion पर आप धीरे-धीरे काम करना शुरू करें।अपने regular job के साथ persue करें। इसमें परफेक्शन लाने के लिए जो भी skill set required हैं उनमे महारत हांसिल करें। Passion को Profession कब और कैसे बनाएं इसके लिए हम अगले ब्लॉक में चर्चा करेंगे।
आप सुखी एवं स्वस्थ रहें, इसी कामना के साथ:
आपका:
Bhandari.D.S.

Bhandari.D.S.

Bhandari.D.S.

He is a passionate inspirational writer. He holds Masters degree in Management and a vast administrative and managerial experience of more than three decades. His philosophy : "LIFE is Special. Be passionate and purposeful to explore it, enjoy it and create it like an artefact".

View all posts by Bhandari.D.S. →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *