COVID-19 pandemic की भयावह स्थिति को ध्यान में रखते हुए isolated रहना ही सबसे सुरक्षित उपाय है।यदि आप कहीं जाते हैं तो Social distancing सामाजिक दूरी का खयाल रखें। Social distancing ही Corona virus को फैलने से रोकने और उससे बचने का एक मात्र इलाज है।
Social Distancing यानि सामाजिक दूरी के अलावा निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए :-
खांसते और छींकते वक्त टिश्यू का इस्तेमाल करना,
बिना हाथ धोए अपने चेहरे को न छुयें और
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।इसी कारण कोरोना से बचने के लिए लोगों को एक जगह पर अधिक लोग इकट्ठा न होने की सलाह दी जा रही है। एक दूसरे से दूरी बनाए रख कर बात करने या फिर हाथ न मिलाने के लिए कहा जा रहा है।
हमारे देश में अब त्यौहारों का सीज़न आ रहा है। सब लोग एक दूसरे से मिलने जाते हैं। शादी, भजन कीर्तन, मंदिरों में जाना आम बात है। सभी लोग 4 महीनों से घर में रहकर मानसिक रुप से परेशान हो गए हैं। अब सभी आपस में मिल जुल रहे हैं। ऐसे में लोग घर में special occasions जैसे बर्थडे, anniversary आदि को भी celebrate करने के लिए small get together घर पर ही कर रहे हैं। यदि आप भी small get together घर में करने की सोच रहे हैं तो आपको बहुत सी सावधानियां बरतनी होगी। इसके लिए आपको systematic planning करनी होगी और corona virus के फैलने से रोकने के लिए सतर्क रहना होगा।
Staying safe during this trying time is all about maintaing space with people , observing proper safety protocol and avoiding crowded place.
Get together प्लान करते समय सबसे पहले यह समझना होगा कि आप किन लोगों को invite कर रहे है, उनका risk level क्या है? Assess invittees risk level।
जब लोग आपस में बात करते हैं, हंसते हैं, छींकते हैं या खाँसते हैं, उस समय यह ध्यान रखा जाए कि उस समय जो droplets produce होते हैं वह हवा में नहीं फैलनी चाहिए।
Social distancing of 6 ft और wearing mask बहुत जरूरी है।इसके अलावा कुछ अन्य बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जो कि निम्न प्रकार से हैं:-
1-Limiting the number of invittee or people .आप मेहमानों को कम से कम बुलाएं जिससे safe distancing को maintain किया जा सके।
2-सभी invittees को पहले ही जरुरी बातों जैसे wearing mask, maintaining social distancing during get together के बारे में sensitize किया जाये।
3-पार्टी को interesting बनाने के लिए आप fancy masks, sanitizer dispenser, Acrylic face shields entrance पर टेबल पर सजा कर रख सकते हैं।
4-जहाँ तक संभव हो party को घर के लॉन में रखें।सभी को पहले ही बता दें कि party outdoor है। Number ऑफ guests को आप outdoor space के area को ध्यान में रखकर ही तय कर सकते हैं ताकि social distancing का सही से पालन हो सके।
5-Party का time schedule तय करें और सभी invittees को भी पहले से सूचित करें। specify the time of food serving during lunch/ dinner. इस time schedule का सख्ती से पालन करें।
6- Serving staff को advance में designate कर दें। उनके risk profile को भी vetting करें। उन्हें कोविद-19 के सभी प्रोटोकाल और सावधानियों के बारे में बता दें।
7- बुफे लगाने के बजाये Pre packaged food from reputed hotel भी एक अच्छा option है।
8- Dining table पर एक घर के लोगों को एक साथ बैठाएं।
9-Invitation भेजते समय ही guests को safe greetings जैसे नमस्ते, elbow bumps or hip bumps के लिए प्रोत्साहित करें। सभी को hugs and handshakes न करने की हिदायत दे।
10- Sitting area को clearly squares बनाकर जमीन पर mark करें।To ensure people keep their distance.
11,- Washroom में liquid soap and paper towels रखें ,जिससे spread of germs को रोका जा सके।
12- Washroom तथा आउटडोर में sufficient dustbin रखें।
13-सभी guests को पहले से बता दें कि पार्टी एरिया और washroom के अतिरिक्त घर के किसी भी हिस्से में अंदर न जायें।
14-पार्टी में बच्चों व बुजर्गों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ,उन्हें शामिल न होने की सलाह दें। फिर भी यदि कोई guests बच्चों के साथ आता है तो बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे सोशल distancing को maintain किया जा सके।
यह corona virus सदैव नहीं रहेगा, परंतु अभी कुछ समय तक आपको बहुत सारी सावधानियां बरतनी होंगी। small social get-togethers के दौरान ऊपर बताई बातों का ध्यान रखें और उनका पालन करें। हम सभी का एक ही उद्देश्य है: To stay safe & healthy!
******